आयोजन : माननीय राष्ट्रपति से मिले डा. नागेश पांडेय ‘संजय‘


माननीय राष्ट्रपति से मिले डा. नागेश पांडेय ‘संजय‘

महामहिम राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के साथ डॉ  नागेश  पाण्डेय 
सुप्रसिद्ध बाल साहित्यकार डा. नागेश पांडेय ‘संजय‘ ने दस सदस्यीय शिष्ट मंडल  के साथ माननीय राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी से मुलाकात की। राष्ट्रपति भवन में उन्होंने अपनी नयी किताब बाल साहित्य सृजन और समीक्षा भी उन्हें  भेंट की ।
  माननीय राष्ट्रपति को पांच सूत्रीय ज्ञापन भी सौंपा गया। उन्होंने आश्वासन दिया कि बाल साहित्यकारों के हितों के लिए यथासंभव प्रयास किये जाएँगे । शिष्ट मंडल में कोलकाता की बाल साहित्य परिषद् के उपाध्यक्ष भूधर नारायण, सूचना प्रसारण मंत्रालय प्रकाशन विभाग के पूर्व निदेशक पद्मश्री श्याम सिंह शशि, बच्चों का देश पत्रिका जयपुर  की संपादक कल्पना जैन , बाल प्रहरी अल्मोड़ा के संपादक उदय किरोला, बाल साहित्य समीक्षा के संपादक श्रीकृष्ण चन्द्र तिवारी, बाल मन अलीगढ  के संपादक निश्चल, टावर टोली राजस्थान के संपादक दीन दयाल शर्मा शामिल थे।
बाल साहित्य में पी-एच.डी.  डा. नागेश की अब तक 24 किताबे प्रकाषित हो चुकी हैं। जिनमें कविता  संग्रह  तुम्हारे लिए, आलोचना: बाल साहित्य के प्रतिमान, बाल साहित्य: सृजन और समीक्षा , बाल कहानी संग्रह: नेहा ने माफी मांगी, आधुनिक बाल कहानिया, अमरूद खट्टे हैं, मोती झरे टप-टप ,अपमान का बदला, भाग गए चूहे, दीदी का निर्णय, मुझे कुछ नहीं चाहिए, यस सर, नो सर ,बाल एकांकी संग्रह: छोटे मास्टरजी , शिशुगीत संग्रह: चल मेरे घोड़े, अपलम चपलम, हाथी को जुकाम , बाल कविता  संग्रह: यदि ऐसा हो जाए, लारी लप्पा , बाल पहेलियां: जो बूझे वह चतुर सुजान, चित्र पुस्तक: कद्दू की दावत , संपादित: न्यारे गीत हमारे, किशोरों की श्रेष्ठ कहानियाँ, बालिकाओं की श्रेष्ठ कहानियाँ, इंद्रधनुषी बाल कहानियाँ षामिल हैं।
वर्तमान में वे राजेंद्र प्रसाद स्नातकोत्तर महाविद्यालय, मीरगंज, बरेली में शिक्षा विभागाध्यक्ष के रूप में सेवारत हैं।
डा. नागेश  को इस उपलब्धि पर  पूर्व विधायक भूपेंद्रनाथ, निरूपम शर्मा, रामप्रकाश  गोयल, डा. सुमन शर्मा, निर्मला सिंह, इंद्रदेव त्रिवेदी, फहीम करार  आदि ने बधार्इ्र दी है.




0 comments:

Post a Comment